महाकुंभ में Adani Group बांटेगा 1 करोड़ आरती संग्रह पुस्तिका, गीता प्रेस के प्रतिनिधियों से मिले गौतम अडानी

By अंकित सिंह | Jan 10, 2025

अडानी ग्रुप गीता प्रेस के सहयोग से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को 'आरती संग्रह' की एक करोड़ प्रतियां मुफ्त देगा। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने आज गीता प्रेस के अधिकारियों से मुलाकात की। यह पुस्तक, भक्ति भजनों या आरती का एक संग्रह है, जिसे गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित किया गया है और यह पहल सनातन साहित्य सेवा का हिस्सा होगी। इसको लेकर गौतम अडानी ने एक्स पर लिखा कि महाकुम्भ भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का महायज्ञ है! 

 

इसे भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज में कुंभ का आमंत्रण, पीएम मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे CM योगी


अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने आगे कहा कि यह हमारे लिए अपार संतुष्टि का विषय है कि इस महायज्ञ में प्रतिष्ठित संस्थान गीता प्रेस के सहयोग से हम ‘आरती संग्रह’ की एक करोड़ प्रतियां कुम्भ में आए श्रद्धालुओं की सेवा में निःशुल्क अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि आज सनातन साहित्य के माध्यम से 100 वर्षों से राष्ट्र की सेवा कर रहे गीता प्रेस के सम्मानित पदाधिकारियों से मिलकर प्रेरणा प्राप्त हुई और गीता प्रेस के उत्कृष्ट सेवा कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करने का सौभाग्य मिला।


उन्होंने कहा कि नि:स्वार्थ सेवाभाव और धर्म एवं संस्कृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना राष्ट्रप्रेम का ही एक रूप है, जिसके लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है। गीता प्रेस की ओर से महासचिव नीलरतन चांदगोठिया, ट्रस्टी देवी दयाल अग्रवाल, ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य राम नारायण चांडक, प्रबंधक लाल मणि तिवारी और आचार्य संजय तिवारी ने अडानी से मुलाकात की। 

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया, नौ रुपये में मिलेगा भोजन


गीता प्रेस के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि अडाणी समूह के चेयरमैन श्री गौतम अडाणी स्वयं सनातन सेवा का संकल्प लेकर इस सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक यात्रा में शामिल हुए हैं। गीता प्रेस को विश्वास है कि दीर्घकालिक सहयोग, समन्वय और विश्वास के साथ यह पहल सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और विश्वगुरु भारत के निर्माण में सहायक होगी। अदाणी समूह ने इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले में भक्तों को भोजन परोसने के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के साथ भी हाथ मिलाया है। महाकुंभ मेले की पूरी अवधि, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक, महाप्रसाद सेवा प्रदान की जाएगी।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: विराट अनुष्का ने मथुरा में संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया

तमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में कबायली परिषद की बैठक के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार