बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदकर यूट्यूबर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किए चौकाने वाले खुलासे

By एकता | Jul 24, 2022

तेलंगाना के हैदराबाद में 23 वर्षीय एक यूट्यूबर ने कथित तौर पर गुरुवार की सुबह रिहायशी इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान सी. धीना नाम से हुई है, जो आईआईआईटीएम (IIITM) ग्वालियर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

इसे भी पढ़ें: नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 8-9 पर महिला के साथ गैंगरेप, 4 बिजली विभाग के कर्मचारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सैदाबाद पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक इस मामले में एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें छात्र ने लिखा है कि वह अपने यूट्यूब चैनल पर दर्शकों की संख्या में कमी और माता-पिता द्वारा करियर संबंधी सलाह नहीं दिए जाने से निराश था। पुलिस ने बताया कि युवक यहां एक अपार्टमैंट में रहता था और मौजूदा समय में ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए ही पढ़ाई कर रहा था। वह अकेलेपन और डिप्रेशन से पीड़ित था, जिसके चलते उसने यह बड़ा कदम उठाया। सुसाइड नोट में धीना ने यह भी खुलासा किया कि बचपन में उसके साथ रेप हुआ था और उसके माता-पिता हर समय लड़ते रहते थे।

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के बदायूं में फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई


सी. धीना 'SeLFlo' नाम का एक YouTube चैनल चलाता था, जिसपर वह वीडियो गेम से संबंधित सामग्री को अपलोड करता था। यूट्यूबर ने मरने से पहले अपने चैनल पर अपनी एक वीडियो भी पोस्ट की थी। जिसमें उसे कहते हुए सुना जा सकता है कि एग्जाम कि वजह से वो अक्टूबर तक वीडियो पोस्ट नहीं कर पायेगा। सी. धीना की आत्महत्या की खबर सुनकर उनके फैंस सदमे में हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स