उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2025

सुलतानपुर जिले के एक गांव में 26 वर्षीय युवक की हथियारबंद लोगों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा गांव के पास की है जब गांव का ही निवासी राकेश विश्वकर्मा भोजन करने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था। उसने बताया कि घर से कुछ ही दूर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हथियारबंद लोगों ने विश्वकर्मा को गोली मार दी।

परिजन तथा अन्य ग्रामीणों ने उसे तत्काल कादीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान विश्वकर्मा ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा पर भी कई मामले दर्ज हैं।

प्रमुख खबरें

बंगाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच बोलीं ममता बनर्जी, वक्फ कानून हमने नहीं बनाया, उसका जवाब केंद्र से मांगो

जयंत चौधरी ने पार्टी विस्तार की योजना की घोषणा की, वक्फ एक्ट को लेकर भी दिया बड़ा बयान

Summer Recipes: घर पर बनाएं 5 मिनट में Watermelon Mint Cooler, गर्मी से मिलेगी राहत

रायगढ़ किले में बोले अमित शाह, शिवाजी महाराज महाराष्ट्र तक सीमित नहीं, उनकी एकता की विरासत देश के लिए प्रेरणा