By अंकित सिंह | Jul 04, 2023
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आ रही है। यह तस्वीरें मानवता को शर्मसार कर रही हैं। इस वीडियो में एक युवक आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करता दिखाई दे रहा है। इसका नाम प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसको लेकर पुलिस एक्शन में आ गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दावा किया जा रहा है कि आरोपी भाजपा विधायक का प्रतिनीधि है। मध्य प्रदेश के सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला ने एक कथित वीडियो पर साफ तौर पर कहा कि वह (वीडियो में अपराधी) न तो मेरा प्रतिनिधि है और न ही सहयोगी। वह किसी भी तरह से बीजेपी से जुड़े हुए नहीं हैं। मैं दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा हूं। प्रिया सिंह, डिप्टी एसपी, सीधी ने बताया कि वीडियो की हकीकत पता कर कार्रवाई की जाएगी। यह पता लगाने की जरूरत है कि क्या घटना में कोई दलित (पुरुष) शामिल था। प्रवेश शुक्ला नामक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कथित आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया जा रहा है।