झाबुआ उपचुनाव में युवा आदिवासी कांग्रेस के हाथ के साथ

By दिनेश शुक्ला | Sep 23, 2019

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल्य झाबुआ विधानसभा का उपचुनाव की घोषणा के बाद जहाँ बीजेपी अपनी सीट बचाने की कवायत में जुटी है तो कांग्रेस अपने खोए हुए गढ़ को फिर से हासिल करने के लिए जी जान से जुट गई है। पिछले साल नवम्बर में हुए विधानसभा चुनाव में यहाँ से भाजपा उम्मीदवार जीएस डामोर जीते थे। जिन्हें बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशी बनाकर लोकसभा पहुँचा दिया। जिसके चलते यह सीट खाली हो गई। यह पहला मौका है जब झाबुआ विधानसभा के लिए उपचुनाव हो रहा है। 2008 में जेवियर मेड़ा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में यहाँ चुनाव जीते थे। जिसके बाद लगातार 2013 और 2018 में बीजेपी ने यहा सीट जीती है। लेकिन पिछले चुनाव में इस आदिवासी बहुल्य क्षेत्र में आदिवासी युवा शक्ति संगठन(जयस) का प्रभाव देखा गया है। 

इसे भी पढ़ें: बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों को 15 अक्टूबर तक मुआवजा वितरित कर दिया जायेगा: कमलनाथ

जयस के अध्यक्ष डॉ. हीरालाल अलावा ने 8 सितंबर को झाबुआ में हुए सम्मेलन के दौरान मंच से कहा था, अगर आदिवासियों की मांगें नहीं सुनी गई तो जयस अपना प्रत्याशी यहाँ से खड़ा करेगी। यहां नया युवा नेतृत्व खड़ा किया जाएगा। लेकिन रविवार को जयस कोटे से कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने साफ कर दिया कि झाबुआ उपचुनाव में जयस अपना कोई प्रत्याशी नहीं खड़ा करेगी। ऐसा वह कमलनाथ सरकार के समर्थन में कर रहे है। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने चैन की सांस ली है। डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा कि, प्रदेश की कमलनाथ सरकार आदिवासी समाज की कई सारी मांगों पर उचित रूप से काम करने को तैयार है। इनमें से कई के लिए प्रक्रिया भी की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: ‘हनी ट्रैप’ मामले में HC में याचिका दायर, CBI को जांच सौंपे जाने की गुहार लगाई गई

हम आदिवासी युवा और समाज के साथ हर वर्ग के उद्धार के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में हमें उम्मीद है कि सरकार इसमें पूरा साथ देगी। इसलिए तय किया गया है कि प्रत्याशी खड़ा नहीं किया जाएगा। इस विषय पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी उनकी बात हुई है। वहीं जयस की इस घोषणा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी चयन के लिए स्थानीय नेताओं से सलह ले रही है। साथ ही आदिवासी युवाओं का साथ मिलने से उत्साही नज़र भी आ रही है। अब कांग्रेस को बीजेपी के किले में सेध लगाना है। अब देखना होगा कि आगमी उपचुनाव में कांग्रेस यह किला फतह कर पाती है कि नहीं।

 

प्रमुख खबरें

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा

Delhi Police का खुलासा, छात्रों को नहीं देनी थी परीक्षा, तो स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दे डाली

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर