By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2024
इटावा जिले के ऊसराहार थाना इलाके में अमृत सरोवर तालाब में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार शाम को यह जानकारी दी। ऊसराहार थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मंसूर अहमद ने बताया कि कस्बे के बाहर स्थित अमृत सरोवर तालाब में शनिवार को अपराह्न दो बजे तेज धूप के चलते गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने गया मिथुन कुमार (38) पानी में डूब गया।
एसएचओ ने बताया कि तालाब के आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने उसके कपड़े और चप्पल तालाब किनारे रखे देखे तो इसकी सूचना परिजनों और थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से खोज कर बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।