By दिनेश शुक्ल | Sep 04, 2020
भोपाल। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन में पत्रकार वार्ता कर ‘रोजगार दो’अभियान की शुरुआत मध्य प्रदेश में की। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भोपाल आए श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि देश में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। भारत में सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार है। श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि देश की बीजेपी सरकार और शिवराज सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, इस हिसाब से 6 साल में 12 करोड़ रोजगार देना थे। लेकिन मोदी सरकार ने 14 करोड़ नौकरियां छीन ली है। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस देश का सबसे बड़ा ऑर्गेनाइजेशन है। देश की जीडीपी 23.7 प्रतिशत हो गई है ओर देश की वित्त मंत्री निर्मला जी कह रही ये एक्ट ऑफ गॉड है यानी भगवान का किया धरा है।
श्रीनिवास बी.वी. ने इस दौरान कहा कि रोजगार के लिए आवाज उठाने वाले युवाओं की आवाज सरकार दबा रही है। उन्होंने कहा कि आज मैं जब एयरपोर्ट से आ रहा था। युवा कांग्रेस के सभी साथी स्वागत करने के लिए खड़े थे। लेकिन शिवराज सरकार ने भारतीय युवा कांग्रेस पर लाठी चलाने का काम किया। मैं कहना चाहता हूं आज कांग्रेस कार्यकर्ता आपकी लाठियों और गोलियों से डरने वाले नहीं है। श्रीनिवास ने कहा कि भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को बेरोजगार प्रदेश बना कर छोड़ दिया है। इतिहास में दो मामा फेमस हुए है एक शकुनी मामा दूसरा कंस मामा तीसरा शिवराज जी भी कह रहे हैं मैं भी मामा हूं, पहले कंस ने भगवान श्री कृष्ण जी को खत्म करने के लिए क्या-क्या किया सब जानते हैं और अब शवराज मामा भी मध्य प्रदेश के सारे भांजों को खत्म करने में लगे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज को नाम बदलने की सलाह देते हुए कहा कि शिवराज का नाम बदल कर शवराज कर देना चाहिए।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रोजगार दो अभियान चलाकर युवा कांग्रेस आने वाले समय में सिग्नेचर कैंपेन, मिस कॉल, पोस्ट कार्ड लिखकर, प्रधानमंत्री का घेराव करके रोजगार की मांग करेगी। अगर इसके बाद भी देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिला तो हम पूरे मंत्रिमंडल के मंत्रियों का घेराव करेंगे। इसी तरह हम भाजपा सरकार को रोजगार दो अभियान के जरिए घेरने का काम करेगें।उन्होंने कहा कि इस देश की राजनीति में एक ही विकल्प है राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी। अगर देश को बचाना है तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही बचा सकती है। मध्य प्रदेश को 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। भाजपा की सरकार की रिपोर्ट भी ऐसा ही कह रही है।