By एकता | Jun 29, 2022
कई बार ऐसा होता है कि हमें हमारे आसपास मौजूद किसी व्यक्ति से प्यार हो जाता है और हम उसे अपने दिल की बात उनसे सिर्फ इसलिए नहीं कह पाते क्योंकि हमें उनकी फीलिंग का नहीं पता होता। कोई व्यक्ति आपसे प्यार करता है या नहीं यह पता लगाना मुश्किल है क्योंकि आपके पास उनका दिमाग पढ़ने की क्षमता नहीं है। अगर होती तो यकीनन आप उस व्यक्ति का दिमाग पढ़ने में ही अपना सारा समय गुजार देते। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप पता लगा पाएंगे कि सामने वाला व्यक्ति आपको प्यार करता है या नहीं। चलिए जानते हैं-
आप उनके सोशल मीडिया का हिस्सा हैं- इस डिजिटल ज़माने में अगर आप सामने वाला व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट में ऐड हैं तो यकीनन आप उनके लिए स्पेशल हैं। इसके अलावा अगर वह व्यक्ति आपको अपनी पोस्ट में टैग करता है या आपको मीमस भेजता है तो समय लीजिये उनके दिल में आपके लिए कुछ फीलिंग तो जरूर है।
वे आपके साथ भविष्य के बारे में बात करते हैं- आजकल लोग हर किसी से अपने भविष्य के बारे में बात नहीं करते हैं। लोग इस बारे में किसी से बात करने से पहले 100 बार सोचते हैं। इसलिए अगर सामने वाला व्यक्ति आपको अपने फ्यूचर प्लान्स बता रहा है तो समझ जाईये वो आप पर विश्वास करता है। इंसान के दिल में किसी के लिए फीलिंग होती है तभी वह उस व्यक्ति पर विश्वास करता है।
वे आपसे इंटिमेसी के बारे में बात करते हैं- लोग अपनी इंटिमेट लाइफ के बारे में किसी से भी बात नहीं करते हैं। अगर सामने वाला व्यक्ति आपसे अपनी इंटिमेट लाइफ के बारे में हर छोटी-बड़ी बात शेयर कर रहा है तो यकीनन आप उनके लिए स्पेशल हैं। लोग जिस व्यक्ति के साथ सुरक्षित महसूस करते हैं, उन्हीं से अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में बाते शेयर करते हैं।
आपको आपकी पसंद का गिफ्ट लाकर देते हैं- गिफ्ट देना आम बात है और यह आपको हर कोई दे सकता है। लेकिन अगर सामने वाला व्यक्ति आपको पांडा वाली टीशर्ट लाकर दे रहा है, सिर्फ इसलिए क्योंकि आपको पांडा वाली चीजें अच्छी लगती है तो यकीनन उनके दिल में आपके लिए ढेर सारा प्यार भरा हुआ है। टीशर्ट देना अलग बात है लेकिन पांडा वाली टीशर्ट देना, मतलब सामने वाला व्यक्ति आपकी हर छोटी-बड़ी बात पर गौर फरमा रहा है।