अंतरिक्ष में लखनऊ के लाल शुभांशु शुक्ला की उड़ान, सबसे कम उम्र के प्राइम एस्ट्रोनॉट, पिता ने दिया ये रिएक्शन

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Aug 03, 2024

अंतरिक्ष में लखनऊ के लाल शुभांशु शुक्ला की उड़ान, सबसे कम उम्र के प्राइम एस्ट्रोनॉट, पिता ने दिया ये रिएक्शन

इसरो ने नासा के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अपने पहले सहयोगी मिशन के लिए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को 'प्रमुख अंतरिक्ष यात्री' के रूप में चुना है। उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि यह मिशन सफल हो। मैं हमेशा भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उसे (शुभांशु को) सफलता मिले। शुरू में, मैं बल में सेवाओं के प्रति प्रतिरोधी था और मेरी इच्छा थी कि वह सिविल सेवाओं में शामिल हो जाए, लेकिन जब उसका चयन हो गया और मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, तो मैंने इनकार नहीं किया। हमने खबर मिली, उस पल की बराबरी कोई नहीं कर सकता और जब पीएम ने उन्हें बैज दिया, वो पल हम कभी नहीं भूलेंगे। हम कभी नकारात्मक नहीं सोचते, ये सब भगवान की इच्छा है और सब कुछ अच्छे के लिए होता है। 

इसे भी पढ़ें: 8 नेशनल हाईवे, 50 हजार करोड़ का खर्च, देश को मिलने जा रहे हैं 8 बड़े प्रोजेक्ट

भारत ने इंडो यूएस स्पेस मिशन के लिए अपना मुख्य अंतरिक्ष के यात्री चुन लिया। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने भारत की तरफ से इस मिशन के मुख्य अंतरिक्ष यात्री होंगे। इंडियन स्पेस रिसर्च शु ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए आगामी भारत- अमेरिका मिशन पर उड़ान भरने के लिए अपने अंतरिक्ष यात्री-नियुक्तों में सबसे कम उम्र के व्यक्ति को मुख्य अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना है। भारतीय वायुसेना में शुक्ला को हाल ही में प्रोमेशन मिला था।

प्रमुख खबरें

Cancer Vaccine| एआई 48 घंटों में व्यक्तिगत कैंसर वैक्सीन विकसित कर सकता है, Orcale के लैरी एलिसन का दावा

Cancer Vaccine| एआई 48 घंटों में व्यक्तिगत कैंसर वैक्सीन विकसित कर सकता है, Orcale के लैरी एलिसन का दावा

टैक्स, टैरिफ और बैन, धमकी और दोस्ती वाला ट्रंप का रवैया क्या रूस-चीन-ईरान को अमेरिका के करीब ला पाएगा?

Ranji Trophy: जानें कौन हैं Aarya Desai? जिन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ झटके 9 विकेट

Vanakkam Poorvottar: लौटती शांति के बीच Manipur CM ने अवैध आव्रजन के प्रति सतर्क रहने की दी सलाह