फोटो खींचने की कोशिश कर रहे युवक को हाथी ने मार डाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2017

कोरबा। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों की फोटो खींचने की कोशिश कर रहे युवक को हाथी ने जमीन पर पटककर मार डाला है। बलरामपुर जिले के वनमंडल अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि जिले के ग्राम पंचायत जरहाडीह के बसकेपी गांव के जंगल में 11 हाथियों के एक दल को खदेड़ने के दौरान नजदीक से फोटो खींचने की कोशिश में एक युवक को जान गंवानी पड़ी। दल में शामिल एक हाथी ने जब ग्रामीणों को दौड़ाया तब युवक भाग नहीं सका और हाथी ने उसे पटक-पटक कर मार डाला। वहीं एक अन्य युवक की गढ्डे में गिरने से पैर की हड्डी टूट गई है।

 

सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर बाद जिले के बलरामपुर वन परिक्षेत्र के बसकेपी गांव के जंगल से 11 हाथियों का एक दल बस्ती की ओर आ रहा था। हाथियों के करीब आने के बाद ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान जहराडीह गांव निवासी नसीम खान (30) हाथियों को देखने गया था। हाथियों के नजदीक खड़े होकर नसीम मोबाईल से फोटो खींचने लगा। इस दौरान दल में से एक हाथी ने ग्रामीणों को दौड़ाया तब ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे। लेकिन नसीम भाग नहीं पाया और हाथी ने उसे जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला। अधिकारी ने बताया कि हाथियों से बचकर भागने के दौरान शंभु नामक युवक गढ्डे में गिर गया और उसकी पैर की हड्डी टूट गई है। उसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को तात्कालिक 25 हजार रुपए सहायता राशि दी गई है।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज