उत्तर प्रदेश के बांदा में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2025

उत्तर प्रदेश के बांदा में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के सिकलोढ़ी गांव में बृहस्पतिवार रात अपने साथियों के साथ शराब पी रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

परिजन हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि बृहस्पतिवार रात चुनबाद सिंह (40) का शव बिजली के खंभे के नजदीक मिला और उसके सिर पर चोट का निशान था।

उन्होंने बताया कि चुनबाद ने गांव में अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी थी, ऐसे में अंदेशा है कि संभवत: नशे में खंभे से टकराकर वह गिर गया होगा, जिससे चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।

एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। वहीं, गांव के पूर्व प्रधान एवं चुनबाद के परिजन हिम्मत सिंह ने आरोप लगाया कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में सिर पर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने दावा किया कि मृतक के गले पर फंदे के भी निशान मिले हैं।

प्रमुख खबरें

27 मार्च को लॉन्च होगा Infinix Note 50x5G फोन, मिलेगी 5100mAh बैटरी, जानें खास फीचर्स

27 मार्च को लॉन्च होगा Infinix Note 50x5G फोन, मिलेगी 5100mAh बैटरी, जानें खास फीचर्स

तेज हवा बारिश से बेहद साफ दिल्ली की हवा, तीन साल में सबसे कम पहुंचा AQI

दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन ने दी इफ्तार पार्टी, CM-स्पीकर समेत तमाम BJP नेता हुए शामिल

सिर्फ 30 मिनट में बेंगलुरु से चेन्नई, भारत की पहली हाइपरलूप ट्रेन पर क्या बोले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव