उत्तर प्रदेश की यह जगह है देखकर भूल जाएंगे सारे एडवेंचर, दिखता है खूबसूरत नजारा, कम बजट में ट्रिप करें प्लान

By दिव्यांशी भदौरिया | Aug 17, 2024

मानसून के मौसम में अगर आप कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो आप प्रयागराज के फाफामऊ में एक स्थान टापू पर स्थित है। इन दिनों प्रयागराज आने वाले पर्यटकों की यह जगह काफी पसंद बन गई है।  जमीन से लगभग 60 पर ऊंचाई पर स्थित इस जगह को काली घाटी के नाम से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं इसको विस्तार से-

काली माता का मंदिर फेमस है

काली घाटी में ऊंचाई पर स्थित काली माता का मंदिर पर जाने के लिए मिट्टी का रास्ता मौजूद है। इस जगह पर आधी पक्की सीढ़ियां पक्की बनी हुई है, जिस पर आने वाले लोग कई बार चढ़ते उतरते है।

एडवेंचर के लिए फेमस है यह जगह

अगर आप प्रयागराज जाते हैं तो आप काली घाटी जरुर जाएं। यहा जगह एडवेंचर के लिए जानी जाती है। जहां पर 40 फीट गहरे नाले के ऊपर पिलर के सहारे बस की सीढ़ियां बनाई गई है। यहां पर लोग इस पर से आते-जाते है। इस सीढ़ी को पुराने यमुना पुल पर स्थित नैनी ब्रिज को कॉपी करके बनाया गया है।

प्रमुख खबरें

चार दिन में हमारी मांगें पूरी करे महाराष्ट्र सरकार : जरांगे

One Nation-One Election पर PM Modi का पोस्ट, बोले- समिति की सिफारिशें मंजूर, लोकतंत्र में सहभागिता बढ़ेगी

Uttar Pradesh: छात्रा से दुष्कर्म के मामले में दो लोगों को आजीवन कारावास

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित बालासोर जिले का दौरा किया