विपक्ष पर बरसे योगी, कहा- तथ्यहीन व झूठे आरोप लगाकर देश को किया जा रहा है बदनाम

By अंकित सिंह | Jul 20, 2021

पेगासस जासूसी कांड पर संसद में मचे हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। एक संवाददाता सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह नकारात्मक भूमिका में है और जाने अनजाने उन अंतर्राष्ट्रीय साजिशों का शिकार हो रहा है जो किसी न किसी रूप में भारत को अस्थिर और अस्त-व्यस्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने और भारत को अस्थिर करने के लिए जिन मंसूबों के साथ विपक्ष काम कर रहा है वो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना कालखंड के अंदर विपक्ष के इस नकारात्मक रवैये के कारण भारत की छवि पहले ही काफी आहत हुई। तथ्यहीन और झूठे आरोप लगाकर देश के यशस्वी नेतृत्व को बदनाम करना, देश की छवि को लगातार धूमिल करना विपक्ष के एजेंडे का हिस्सा बन चुका है। उन्होंने कहा कि किसानों का मत-मजहब के नाम पर भड़काया गया है।

 

प्रमुख खबरें

एमवीए बिना पहियों वाला ‘महा अनाड़ी’ गठबंधन है : योगी आदित्यनाथ

कर्नाटक ने अनुसूचित जनजातियों में आंतरिक आरक्षण के लिए समिति गठित की

दिल्ली : स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

10 अरब डॉलर का निवेश, अमेरिका को लेकर गौतम अडानी ने कर दिया बड़ा ऐलान, पैदा होंगी 15 हजार नौकरियां