दिल्ली दौरे पर योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात

By अंकित सिंह | Jun 10, 2021

उत्तर प्रदेश में उठापटक की खबरों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। सूत्र यह दावा कर रहे है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बड़ी रणनीति तय की जा सकती है। साथ ही साथ इस बैठक में उत्तर प्रदेश संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा की जा सकती है। यह भी बताया जा रहा है कि एकके शर्मा को लेकर भी फैसला किया जा सकता है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव है। भाजपा के अंदर खींचतान की भी खबरें हैं। भाजपा और संघ के नेता पहले ही लखनऊ में बैठक कर चुके हैं। लखनऊ में भाजपा और आरएसएस के नेताओं की बैठक के बाद दिल्ली में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की एक बैठक हुई थी। भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी मुलाकात की थी। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: बड़े आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहे Pakistan ने एक झटके में डेढ़ लाख सरकारी नौकरियां खत्म कर दीं

इंडिया गठबंधन की कब्र पर खड़ा होगा तीसरा मोर्चा, लेकिन चलेगा कितने दिन?

राहुल गांधी को बड़ी राहत, पुणे कोर्ट से मिली जमानत, जानें क्या है पूरा मामला

हैदराबाद पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी गिरोहों पर शिकंजा कसा, 23 गिरफ्तार