योगी आदित्यनाथ ने किया ‘गोमती नदी सफाई महाभियान’ का आगाज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2018

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में गोमती नदी की सफाई के महाअभियान की शुरुआत की।राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने गोमती तट पर स्थित झूलेलाल वाटिका पहुंचकर ‘गोमती नदी सफाई महाअभियान’ की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को सफाई रखने की शपथ भी दिलायी।मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण कराने के बाद गोमती तट पर पहुंचकर खुद सफाई अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित ‘वृक्ष भण्डारा‘ कार्यक्रम के तहत उन्होंने कई वरिष्ठ अधिकारियों को पौधे वितरित किए।

 

उल्लेखनीय है कि गोमती नदी की सफाई के इस महा अभियान से लोगों एवं संस्थाओं को जोड़ा गया है, ताकि इस कार्य को प्रभावशाली ढंग से किया जा सके और इस कार्य में लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा सके। इस महाअभियान के माध्यम से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ लोगों को नदियों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार