लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में गोमती नदी की सफाई के महाअभियान की शुरुआत की।राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने गोमती तट पर स्थित झूलेलाल वाटिका पहुंचकर ‘गोमती नदी सफाई महाअभियान’ की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को सफाई रखने की शपथ भी दिलायी।मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण कराने के बाद गोमती तट पर पहुंचकर खुद सफाई अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित ‘वृक्ष भण्डारा‘ कार्यक्रम के तहत उन्होंने कई वरिष्ठ अधिकारियों को पौधे वितरित किए।
उल्लेखनीय है कि गोमती नदी की सफाई के इस महा अभियान से लोगों एवं संस्थाओं को जोड़ा गया है, ताकि इस कार्य को प्रभावशाली ढंग से किया जा सके और इस कार्य में लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा सके। इस महाअभियान के माध्यम से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ लोगों को नदियों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।