International Yoga Day 2024 | पीएम मोदी ने बताए योग के फायदे, कहा जीवन से जोड़ेंगे तो मिलेगा लाभ

By रितिका कमठान | Jun 21, 2024

भारत के अलावा दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जा रहा है। दुनिया भर में योग दिवस मनाने की शुरुआत 2014 से हुई थी। योग दिवस के मौके पर केंद्र सरकार के सभी मंत्री और अधिकारी अलग-अलग जगह पर योग करते हुए नजर आते हैं। इस साल योग दिवस को शुरू हुए पूरे 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं यानी यह दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में योग दिवस पर शामिल हुए हैं। लगातार तीसरी भारत का प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने वाली नरेंद्र मोदी पहली बार श्रीनगर गए हैं। 

बता दें कि इस साल योग दिवस की थीम योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी रखी गई है। इसके जरिए स्वयं और समुदाय के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर जोर देने पर फोकस किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर स्थित शेर ए कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ‘साधना की भूमि’ श्रीनगर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। जम्मू-कश्मीर की राजधानी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योग अभ्यासियों को यह एहसास दिलाता है कि “हमारा कल्याण हमारे आसपास के विश्व के कल्याण से जुड़ा हुआ है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राचीन भारतीय पद्धति का अभ्यास करने वालों की संख्या में पिछले 10 वर्षों में वृद्धि हुई है और "योग अर्थव्यवस्था" ने भारत में रोजगार पैदा किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्ताव के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। "मैं देशवासियों और दुनिया के हर कोने में योग करने वाले लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ने 10 साल की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर ली है। 2014 में मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा, "भारत के इस प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था। तब से योग दिवस नए रिकॉर्ड बना रहा है।"

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे योग और साधना की भूमि पर आने का अवसर मिला है। श्रीनगर में हम योग से प्राप्त होने वाली 'शक्ति' को महसूस कर सकते हैं। श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं कश्मीर की धरती से योग दिवस के अवसर पर पूरे भारत और दुनिया भर में योग करने वाले लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।" प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया भर में योग के विस्तार से भारत में योग पर्यटन को बढ़ावा मिला है। 

पिछले 10 वर्षों में योग के विस्तार ने योग से जुड़ी धारणा को बदल दिया है...आज विश्व एक नई योग अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ते हुए देख रहा है। भारत में ऋषिकेश और काशी से लेकर केरल तक योग पर्यटन का एक नया कनेक्शन देखने को मिल रहा है।

दुनिया भर से पर्यटक भारत आ रहे हैं क्योंकि वे भारत में प्रामाणिक योग सीखना चाहते हैं...लोग अपनी फिटनेस के लिए निजी योग प्रशिक्षक भी रख रहे हैं... उन्होंने कहा, "इन सभी से युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हुए हैं, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं।" प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अपनाया गया है, दुनिया भर में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, "योग के प्रति उनका आकर्षण भी बढ़ रहा है। मैं जहां भी जाता हूं और जिस किसी (वैश्विक नेता) से मिलता हूं, वे मुझसे उत्सुकता से योग के बारे में पूछते हैं। योग दैनिक जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है।" प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि योग शक्ति, अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देता है। उन्होंने लोगों से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए समर्पित प्राचीन प्रणाली को अपने दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने का आग्रह किया। "इस वर्ष भारत में, फ्रांस की 101 वर्षीय महिला योग शिक्षिका को पद्मश्री प्रदान किया गया। वे कभी भारत नहीं आईं, लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन योग के बारे में जागरूकता पैदा करने में समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा, "आज दुनिया भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों में योग पर शोध हो रहा है, शोध पत्र प्रकाशित हो रहे हैं।"

प्रमुख खबरें

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नया नाम: बलेनो स्पेशल रीगल एडिशन, जानें फीचर्स, कीमत और एक्सेसरीज की पूरी डिटेल

IPL 2025 Mega Auction: पहले दिन RTM से इन खिलाड़ियों को हुआ बंपर फायदा, केवल 4 खिलाड़ी रहे सफल

IFFI Goa 2024: चोला फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर करणी सेना ने किया हंगामा, मनोज जोशी कार्यक्रम छोड़कर भागे?

अमेरिका में भारतीयों ने दिखाई एकजुटता, कनाडा-बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ खोला मोर्चा