By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2020
नयी दिल्ली। यस बैंक के शेयरों में बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में जोरदार तेजी देखने को मिली और बुधवार को शेयर 28 प्रतिशत बढ़ गए। एसबीआई ने यस बैंक में 49 प्रतिशत हिस्सेदार खरीदने की बात कही है, जिसके चलते निवेशकों की धारणा सकारात्मक हो गई है।
इसे भी पढ़ें: विलय में लगे सरकारी बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
यस बैंक के शेयर बीएसई में 28 प्रतिशत बढ़कर 27.20 रुपये के भाव तक पहुंच गए, जबकि एनएसई पर इतनी ही बढ़त के साथ शेयर 27.20 रुपये कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र सोमवार को बैंक के शेयर 31.17 प्रतिशत बढ़कर 21.25 रुपये पर बंद हुए थे। शेयर बाजार मंगलवार को होली के अवसर पर बंद थे।
इसे भी देखें- YES Bank ग्राहकों के पास अब क्या हैं विकल्प । बैंक की इस हालत का जिम्मेदार कौन