यस बैंक ने एक लाख रुपये की सावधि जमा पर कोविड-19 स्वास्थ्य बीमा कवर की पेशकश की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2020

मुंबई। जमा राशि को बढ़ाने की दिशा में पहल करते हुये निजी क्षेत्र के यस बैंक ने कोविड-19 बीमारी के लिये स्वास्थ्य बीमा कवर के साथ सावधि जमा उत्पाद की पेशकश की है। बैंक की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैंक ने इस उत्पाद के लिये रिलायंस जनरल इश्योंरेंस के साथ गठबंधन किया है। इसके तहत एक लाख रुपये से अधिक की नई सावधि जमा पर 25,000 रुपये के बीमा कवर के लिये प्रीमियम का भुगतान बैंक खुद करेगा। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका से बाहर विनिर्माण करने वाली कंपनियों से टैक्स लेंगे डोनाल्ड ट्रंप

यस बैंक को मार्च महीने में भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों के एक समूह ने पूंजी डालकर संकट से उबारा है। जमा राशि में गिरावट के चलते संकट में घिरने के बाद रिजर्व बैंक ने उसके कामकाज पर रोक लगा दी थी। वित्त वर्ष 2019-20 की समाप्ति पर बैंक के लिए उसकी जमा पूंजी में 53 प्रतिशत गिरावट के साथ हुई। बैंक की इस नई सावधि जमा योजना के तहत एक लाख रुपये की एक साल अथवा इससे अधिक की सावधि जमा पर 7.25 प्रतिशत ब्याज के साथ स्वास्थ्य बीमा कवर भी दिया जाएगा। इसके साथ ही जमाकर्ता के कोविड-19 संक्रमित पाये जाने पर उसे मोटेतौर पर 25,000 रुपये का बीमा लाभ उपलब्ध होगा।

प्रमुख खबरें

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा

Delhi Police का खुलासा, छात्रों को नहीं देनी थी परीक्षा, तो स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दे डाली

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर