यमन के हूती विद्रोहियों का दावा, सऊदी के जेद्दा में तेल भंडार पर किया मिसाइल से हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

दुबई। यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में तेल भंडार पर नई क्रूज मिसाइल से हमला किया। इस घटना से कुछ घंटे पहले ही 20 नेताओं के समूह के ऑनलाइन सम्मेलन की सऊदी अरब ने मेजबानी की थी। सऊदी अरब ने हमले के बारे में तत्काल कुछ नहीं कहा है।

इसे भी पढ़ें: सैन जोस के गिरजाघर में हुए हमले से दो लोगों की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

हालांकि सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो में अरामको के तेल भंडार में लगी आग देखी जा सकती है। हूती सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल येहिया सारी ने ट्वीट कर बताया कि तेल भंडार पर नई क्वाड 2 क्रूज मिसाइल दागी गईं। जनरल ने सैटेलाइट इमेज भी पोस्ट की जो अरामको के नॉर्थ जेद्दा बल्क प्लांट से मिलती जुलती है जहां पर तेल उत्पाद टैंकों में भरकर रखे जाते हैं। यह भंडार जेद्दा के किंग अब्दुलअजीज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के दक्षिणपूर्व में स्थित है। सऊदी अबर के सरकारी मीडिया ने हूती विद्रोहियों के दावे की अभी पुष्टि नहीं की है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार