By अभिनय आकाश | Jul 26, 2019
कर्नाटक भाजपा अध्यशक्ष बीएस येदियुरप्पा ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें 31 जुलाई तक विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा। बता दें कि आज सुबह 10 बजे उन्होंने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने शाम छह से सवा छह बजे के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बात कही थी। इससे पहले, कर्नाटक विधानसभा स्पीकर केआर रमेश ने एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने के दो दिन बाद कार्रवाई करते हुए गुरुवार को तीन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है। अयोग्य घोषित किए जाने वाले विधायको में रमेश ए जरकीहोली, महेश कुमथल्ली और आर शंकर शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा का दावा, कर्नाटक में स्थिर सरकार देगी भाजपा