By अभिनय आकाश | Jul 29, 2019
लंब वक्त से चले आ रहे कर्नाटक के सियासी नाटक का आखिरकार अंत हो गया। विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के बाद येदियुरप्पा कर्नाटक के नए स्वामी बन गए। येदियुरप्पा सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बहुमत भी हासिल कर लिया। इस दौरान विपक्ष ने मत विभाजन की भी मांग नहीं की। सरकार के बहुमत परीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि वो हर मिनट राज्य के विकास के लिए काम करेंगे।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में आज येदियुरप्पा का शक्ति परीक्षण, जानिए सदन के आकड़ों का गणित
बता दें कि कर्नाटक में स्पीकर द्वारा 17 विधायकों को अयोग्य ठहराने के बाद अभी 207 विधायकों वाली विधानसभा है, जिसमें बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा चाहिए था और भाजपा के पास 105 विधायक हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि आप अब लोग सरकार में हैं, इसलिए विधायकों पर इस्तीफे का दबाव बनाना खत्म कीजिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बढ़िया काम करती है तो वह सरकार को समर्थन करेंगे।