By अनुराग गुप्ता | Dec 15, 2020
नयी दिल्ली। नए साल का जश्न मनाने के बाद टीम इंडिया नए जोश और उमंग के साथ मैदान में उतरने को तैयार थी और श्रीलंका के साथ भिड़ंत हो भी गई। तीन टी20 मुकाबलों में पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया तो बाकी के दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने यह तो दर्शा दिया था कि वह आगे और भी ज्यादा जोश के साथ मैदान में उतरेगी लेकिन टीम इंडिया को यह नहीं पता था कि कोरोना नामक एक वायरस भारत में घुसपैठ करने की फिराक में था।
श्रीलंका के खिलाफ जीत करने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास और भी ज्यादा बढ़ गया और फिर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मुकाबलों के लिए अपनी कमर कस ली। 24 जनवरी से शुरू हुए टी20 मुकाबले 2 फरवरी तक चले और भारतीय हौसले के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ धाराशाही हो गए। हालांकि, एकदिवसीय और टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपना बदला ले लिया और भारत को जीत का एक भी मौका नहीं मिल पाया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होते-होते होली का समय करीब आ गया था और कोरोना वायरस के बारे में लोगों को पता चलने लगा था लेकिन इससे बचा कैसे जाता है, इसकी दवाइयां इत्यादि के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यही वह समय था जब बीसीसीआई ने अचानक से घोषणा की थी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज का फिलहाल के लिए स्थगित किया जाता है और फिर मार्च के आखिरी सप्ताह में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी। जिसके साथ ही सारी सेवाएं ठहर गईं, खेल बंद हो गए, मैदानों पर ताले लग गए और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। ऐसे में अब हम आपको 2020 में खेल जगत में क्या कुछ हुआ और कौन-कौन सी बड़ी हस्तियां चर्चा में रहीं।
वायरस के बीच आईपीएल 2020
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी, जिसकी वजह से अप्रैल में होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया और खिलाड़ी निराश हो गए। हालांकि, अप्रैल से शुरू हुई बैठके सितंबर में जाकर समाप्त हुईं और 19 सितंबर से आईपीएल का आगाज हुआ। फाइनल मुकाबला 10 नवंबर का खेला गया और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बता दें कि मुंबई इंडियंस के बाद अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 खिताब उठाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार ट्रॉफी उठाई।
रोहित शर्मा की दमदार कप्तानी
कोरोना वायरस महामारी के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खिलाड़ियों में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। कभी आईपीएल में दमदार की कप्तानी करने की वजह से तो कभी टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने की वजह से चर्चा में छाए रहे। हालांकि, रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियन को पांचवी बार जीत दर्ज कराई है।
महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट को कहा अलविदा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास की अटकलों पर विराम लगाते हुए 15 अगस्त की शाम को क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी ने मैं पल दो पल का शायर हूं... गाने के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए संन्यास का ऐलान किया था।
बता दें कि टीम इंडिया के लिए धोनी ने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 मैच खेले। उन्होंने वनडे क्रिकेट में पांचवें से सातवें नंबर के बीच में बल्लेबाजी के बावजूद 50 से अधिक की औसत से 10,773 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए और टीम इंडिया को 27 से ज्यादा जीत दिलाई।
सुरेश रैना का संन्यास
महेंद्र सिंह धोनी के चहीते माने जाने वाले सुरेश रैना ने भी धोनी के संन्यास लेने के तुरंत बाद ही क्रिकेट को अलविदा कहा था। इस दौरान सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी। जिसका कैप्शन था कि आपके साथ खेलना काफी प्यारा रहा महेंद्र सिंह धोनी। मैं पूरे दिल से और गर्व के साथ आपके इस सफर में शामिल होना चाहता हूं। थैंक्यू इंडिया। जय हिंद।
बता दें कि सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की थी उसमें महेंद्र सिंह धोनी के अलावा केदार जाधव, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा और मोनू सिंह भी मौजूद थे। इसके अलावा सुरेश रैना उस वक्त भी चर्चा में आए जब उन्होंने दुबई में खेले जाने वाले आईपीएल को छोड़कर भारत में लौटने का फैसला किया था।
डिएगो माराडोना का निधन
साल 2020 में यूं तो कई बड़ी हस्तियों का निधन हुआ है लेकिन दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार डिएगो माराडोना ने भी अलविदा कहा है। डिएगो माराडोना ने 4 बार विश्व कप में अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व किया था। 1978 का विश्व कप जीतने वाली अर्जेंटीना 1982 में दूसरे राउंड में बाहर हो गई। हालांकि, उन्होंने अपना हौसला कमजोर नहीं होने दिया और 1986 में टीम की दमदार वापसी हुई। 30 अक्टूबर, 1960 में जन्में डिएगो माराडोना के पास अर्जेंटीना का कप्तानी थी और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया। इस विश्व कप में कुछ ऐसा भी हुआ जो फुटबॉल के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया।
नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल टूर्नामेंट से बाहर
एटीपी फाइनल्स में बड़ा उलटफेर को देखने को उस वक्त मिला था जब विश्व के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। डोमिनिक थीम के हाथों जोकोविच को तो दानिल मेदवेदवे के हाथों नडाल को हार का सामना करना पड़ा था।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का कोविड-19 संबंधित दिक्कतों के चलते निधन हो गया था। इसके अतिरिक्त भारतीय फ़ुटबॉल खिलाड़ी के प्रबन्धक प्रदीप कुमार बनर्जी का हृदयाघात से निधन हो गया था।
खेलों और खिलाड़ियों के परिदृश्य से देखा जाए तो 2020 की शुरुआत में उनका अनुभव खराब था लेकिन धीरे-धीरे खेलों की तरफ वापस लौटने के साथ ही काफी सुधार देखा गया था। लॉकडाउन का ऐलान होने के साथ ही आउटडोर में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों की प्रैक्टिस थम गई लेकिन फिर भी इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस जारी रखने के लिए घरों के भीतर रहकर ही इंतजाम किया।