Yatharth Hospital ने आईपीओ-पूर्व शेयर आवंटन से 120 करोड़ रुपये जुटाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2023

नयी दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में निजी अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के पहले संस्थागत निवेशकों से 120 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यथार्थ हॉस्पिटल ने शनिवार को एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि आईपीओ-पूर्व आवंटन दौर में 300 रुपये मूल्य के 40 लाख शेयर संस्थागत निवेशकों को जारी किए गए। इस तरह कंपनी को आईपीओ-पूर्व आवंटन से कुल 120 करोड़ रुपये मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: राजनीतिक दलों ने पश्चिम बंगाल में चुनाव संबंधी हिंसा में लोगों की मौत की निंदा की

यह आवंटन प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी, थिंक इंडिया ऑपर्च्यूनिटीज मास्टर फंड, रोजी ब्लू डॉयमंड्स प्राइवेट लिमिटेड के अलावा विकास विजयकुमार खेमानी एवं विराज रसेल मेहता को किया गया है। हालांकि इस आवंटन के बाद आईपीओ के तहत जारी होने वाले ताजा शेयरों का आकार घटकर 490 करोड़ रुपये का रह गया है। पहले आईपीओ के तहत 610 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी होने वाले थे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक एवं प्रवर्तक समूह की इकाइयों की तरफ से 65.51 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश भी की जाएगी। बाजार नियामक सेबी ने मार्च 2022 में यथार्थ हॉस्पिटल को आईपीओ लाने की मंजूरी दी थी।

प्रमुख खबरें

Intra Squad Match: WACA मैदान पर इंट्रा स्क्वॉड मैच में कोहली-पंत हुए फेल, शॉट बॉल बनी मुसीबत

मातृभूमि के प्रति त्याग, निष्ठा और वीरता का प्रेरणा स्रोत है जनजातीय समुदाय: Yogi Adityanath

अक्षय कुमार ने खरीदी करोड़ों रुपये की नई लग्जरी टोयोटा वेलफायर, दिखने में लगती है एकदम धांसू

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहा है वन विभाग : Gadkari