जैसा की विदित है कि इस बार अतिवृष्टि के कारण यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और जनपद के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे देखते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने शासन और उच्चाधिकारियों को इस स्थिति से अवगत कराया था। उसी को लेकर आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सभागार कक्ष में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह, एसीईओ श्रुति, एसीईओ कपिल सिंह, ओसीडी शैलेन्द्र भाटिया, शैलेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक सिविल राजेश सिंह, सीनियर मैनेजर पीपी सिंह, विकास सिंह, बीपी सिंह, सुभाष चंद्रा, एनके आदर्श, आनंद मोहन सिंह और परियोजना विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ साथ पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मनीष वर्मा, अधिशासी अभियंता श्रीमति कंचन वर्मा, अवर अभियंता शुभम श्रीवास्तव, अरविंदरपाल सिंह, जेई ताजवर हुसैन, बीपी सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अधिकारी मोर मुकुट, सुरेश चौधरी, उप जिलाधिकारी सदर श्रीमति चारुल यादव, उप जिलाधिकारी जेवर अभय प्रताप सिंह आदि अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मीटिंग में नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि 100 वर्ष पहले डेवलप किए गए सिंचाई विभाग के पथवाया नाले की साफ सफाई न होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इसलिए इस पर एक कार्य योजना बनाकर, ड्रेनेज सिस्टम को पूरे क्षेत्र में दुरुस्त किया जाए।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे बताया कि सिंचाई विभाग के पथवाया नाला, जोकि ग्राम रन्हेरा में आकर कई छोटे नालों से मिलता है तथा बरसात के दिनों में जनपद बुलंदशहर तक का पानी आता है। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया कि जेवर क्षेत्र में सड़कों के नीचे दब गई सभी पुलियाओं को चिन्हित कर लिया जाए और कार्य योजना बनाकर इन्हें भी दुरुस्त किया जाए। इस दिशा में आवश्यक बजट उपलब्ध कराए जाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने सहमति दी है और उम्मीद है कि आने वाले समय में जल भराव को लेकर लोगों को, जो दिक्कतें हुई, वह भविष्य में नहीं होगी। सभी विभाग को-आर्डिनेशन से कार्य करते हुए, सुनियोजित विकास के लिए आगे बढ़ेंगे।
आज की इस मीटिंग में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों को प्रजेंटेशन के जरिए विस्तृत जानकारी दी। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि जेवर बहुत तीव्र गति से विकसित शहर बनने की तरफ अग्रसर है और यहां देश के हर कोने का व्यक्ति आने के लिए इच्छुक है। जेवर में सड़कों के सुधार और ड्रेनेज सिस्टम को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। जेवर, जोकि उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनने की तरफ अग्रसर है।