सीबीजी संयंत्र को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री को कई पत्र लिखे, जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ: Puri

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2024

चंडीगढ़ । केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पंजाब को संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) और एथनॉल संयंत्र स्थापित करने के लिए नए निवेश मिलने चाहिए और उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री भगवंत मान को कई बार पत्र लिखा है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ। आप शासित पंजाब में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर एक सवाल का जवाब देते हुए पुरी ने कहा कि अगर कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है, तो मौजूदा उद्योग भी राज्य छोड़ देंगे। यहां रोजगार मेले के मौके पर मीडिया से बात करते हुए पुरी ने कहा कि पंजाब के उद्यमियों को राज्य में सीबीजी संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। 


उन्होंने कहा, ‘‘मुझे दुख होता है कि देश में सीबीजी संयंत्र बढ़ रहे हैं, लेकिन यहां (पंजाब) सीबीजी संयंत्र चलाना मुश्किल हो रहा है। अगर सीबीजी संयंत्र चलता है, तो इससे किसानों को फायदा होगा। अगर एथनॉल संयंत्र लगाया जाता है, तो इससे किसानों को फायदा होगा क्योंकि वे बायोमास से चलते हैं।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘मैंने इस संबंध में (पंजाब) मुख्यमंत्री को कई पत्र लिखे, और मुझे हमेशा जवाब मिला कि वे ऐसा कर रहे हैं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं हुआ’’ 


उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब को सीबीजी और एथनॉल संयंत्र लगाने के लिए ऊर्जा में नया निवेश मिलना चाहिए।’’ सीबीजी संयंत्र लगाने के खिलाफ कुछ गांवों में विरोध प्रदर्शन पर, पुरी ने कहा कि पंजाब में चल रहे संयंत्र बंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुखद स्थिति है।’’ दिल्ली में आप सरकार द्वारा यमुना प्रदूषण के लिए भाजपा को दोषी ठहराए जाने के सवाल का जवाब देते हुए पुरी ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हम उन्हें याद दिलाते हैं कि दिल्ली में उनकी सरकार है, जिसे वे कभी-कभी भूल जाते हैं।’’ पराली जलाने के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप के सवाल पर पुरी ने कहा कि कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं है।

प्रमुख खबरें

गाजर का सेवन इन लोगों के लिए जहर के समान है, हो सकते हैं ये नकुसान

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव परिणाम: सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

Maharashtra: सस्पेंस के बीच एकनाथ शिंदे ने CM पद से दिया इस्तीफा, फडणवीस और अजित पवार रहे मौजूद

Hemoglobin During Pregnancy: प्रेग्नेंसी में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, बच्चे के लिए भी होगा फायदेमंद