लेखक सिनेमा के कर्णधार हैं, उनको सबसे अधिक श्रेय मिलना चाहिए: नेहा शर्मा

By Newshelpline | May 29, 2024

लेखकों का महत्व फिल्म उद्योग में सबसे अधिक होना चाहिए  है, लेकिन यहां उन्हें उनका श्रेय  नहीं मिलता। अक्सर लेखकों का योगदान अनदेखा रह जाता है, जबकि उन्हीं की कल्पना से फिल्म की नींव रखी जाती है। ऐसे में अभिनेत्री नेहा शर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में लेखकों के महत्व पर प्रकाश डाला है। 


अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में नेहा ने लेखकों के सम्मान के हक़ में बात करते हुए कहा, "यह बहुत बुरी बात है, मुझे ऐसा लगता है कि किसी शो या फिल्म का अधिकतम श्रेय लेखकों को जाना चाहिए क्योंकि वे ही इसे बनाते हैं। किसी प्रोजेक्ट की नींव वही रखते हैं और फिर हम इसे दूसरे स्तर पर ले जाने के लिए कलाकारों, और क्रू  को लाते हैं, लेकिन मूल रूप से, लेखन सबसे महत्वपूर्ण चीज है.  मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब हम सबको मालूम होना चाहिए कि एक प्रोजेक्ट को लिखा किसने है और हम उसके लेखक को उसका श्रेय दे। '


फिलहाल नेहा 'इल्लीगल' के सीजन 3 में नजर आने वाली है। इस शो के पहले दो सीजन को ऑडियंस का बहुत प्यार मिला और अब पूरी टीम शो के तीसरे सीजन के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही है। इस शो के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, "अगर किसी शो के पहले दो सीजन कामयाब रहे, तभी उसका तीसरा सीजन बाहर आता है। इस शो के तीसरे सीजन का आना मेरे लिए बहुत बड़ी कामयाबी है। मुझे निहारिका का एक बहुत ही खूबसूरत किरदार मिला है। मैं इस रोल के लिए हमेशा आभारी रहूंगी। 


इल्लीगल एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसका निर्देशन साहिर रजा ने किया है और रेशू नाथ ने इसे लिखा है। इसमें नेहा शर्मा, अक्षय ओबेरॉय के साथ कुबरा सैत, सलाम, आशिमा वरदान, इरा दुबे, पारुल गुलाटी, पीयूष मिश्रा, सत्यदीप मिश्रा और ज़ैन मैरी खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। 


यह शो 29 मई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।

प्रमुख खबरें

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन