By अनन्या मिश्रा | Oct 11, 2024
नवमी तिथि
बता दें कि आश्विन माह की अष्टमी तिथि की शुरूआत 10 अक्तूबर को चुकी है, जोकि 11 अक्तूबर को दोपहर 12:07 मिनट तक रहेगी। वहीं 11 अक्तूबर को सुबह 12:08 मिनट से नवमी तिथि शुरू हो रही है, जोकि अगले दिन यानी की 12 अक्तूबर को सुबह 10:59 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के हिसाब से नवमी तिथि 11 अक्तूबर को मनाई जा रही है।
पूजन विधि
इस दिन सुबह जल्दी स्नान आदि कर स्वच्छ वस्त्र पहनें और फिर मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करें। अब मां दुर्गा को पुष्प चढ़ाकर उनका आह्वान करें और मां की पूजा में लाल फूल, चंदन, अक्षत, फल और मिठाई आदि अर्पित करें। इसके बाद मां दुर्गा के मंत्र और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। पूजा समाप्त होने के बाद मां दुर्गा की आरती कर प्रसाद वितरित करें।
मंत्र
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।