Vikat Sankashti Chaturthi 2025: विकट संकष्टी चतुर्थी पर इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा, जानिए मुहूर्त और मंत्र

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Apr 16, 2025

Vikat Sankashti Chaturthi 2025: विकट संकष्टी चतुर्थी पर इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा, जानिए मुहूर्त और मंत्र
हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाता है। विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। यह व्रत भक्तों की सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाने में सहायक होता है। इस बार 16 अप्रैल 2025 को विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जा रहा है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और शुभारंभ के देवता के रूप में पूजा की जाती है। यह तिथि भगवान गणेश की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए बेहद अच्छी मानी जाती है। तो आइए जानते हैं विकट संकष्टी चतुर्थी की तिथि, मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में...


तिथि और मुहूर्त

हिंदू पंचांग के मुताबिक कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर 01:16 मिनट से शुरू हो रही है। वहीं 17 अप्रैल को दोपहर 03:32 मिनट पर इस तिथि की समाप्ति होगी। इस दिन चंद्रोदय रात 09:54 मिनट पर होगा। संकष्टी चतुर्थी व्रत का पारण चंद्रदेव को अर्घ्य देने के बाद किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Mesh Sankranti 2025: मेष संक्रांति पर सूर्य देव की उपासना का होता है विशेष महत्व, जानिए मुहूर्त और पूजन विधि

 

पूजा मुहूर्त

इस दिन सुबह जल्दी उठकर सूर्योदय से पहले पवित्र स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनें। इसके बाद सूर्य देव को जल दें और व्रत का संकल्प लें। इसके बाद एक चौकी पर भगवान गणेश की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित करें। फिर भगवान गणेश को दुर्वा, फल, फूल और मिठाई आदि अर्पित करें और घी का दीपक जलाएं। पूजा में भगवान गणेश को मोदक और लड्डू का भोग लगाएं और मंत्रों का जाप करें। फिर विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत की कथा पढ़ें और आरती करें। वहीं रात में चंद्रमा के दर्शन के बाद व्रत का समापन करें।


गणेश जी के मंत्र

श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा॥

ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये। वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः॥

ॐ एकदन्ताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥

ॐ गं गणपतये नमः॥

प्रमुख खबरें

वक्फ बिल पास, अब UCC की बारी... भाजपा ने मोदी 3.0 की उपलब्धियों को उजागर करने वाला वीडियो जारी किया | PM Modi Highlights Third Term Video

नोएडा के अस्पताल में रेडियोलॉजी सहायक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

Vance in India: JD Vance पहुंचे भारत, अश्विनी वैष्णव ने किया स्वागत, दिया गया औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर

उत्तर प्रदेश प्रशासन एक्शन मोड ऑन... सालों पहले बिना स्वीकृत मानचित्र के बनीं मस्जिद अवैध? निर्माण पर नोटिस जारी, नमाज पर लगाई गयी रोक