देश के युवाओं को PM मोदी का कौशल बढ़ाने वाला मंत्र, कहा- स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत

By अभिनय आकाश | Jul 15, 2020

वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन किया। स्किल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया। जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के इस संकट ने विश्व- संस्कृति के साथ ही काम की प्रकृति को भी बदलकर के रख दिया है और बदलती हुई नित्य नूतन प्रौद्योगिकी ने भी उस पर प्रभाव पैदा किया है। आज के दौर में बिज़नेस और बाज़ार इतनी तेजी से बदलते हैं, कि समझ ही नहीं आता रेलिवेंट कैसे रहा जाए।

इसे भी पढ़ें: भारत और ईयू ने असैन्य परमाणु करार को अंतिम रूप दिया, शिखर सम्मेलन की ऑनलाइन बैठक आज

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के इस समय में तो ये सवाल और भी अहम हो गया है। मैं इसका एक ही जवाब देता हूं,रेलिवेंट रहने का मंत्र है, स्किल, री-स्किल और अपस्किल है। पीएम ने कहा कि चार-पांच दिन पहले देश में श्रमिकों की स्किल  मैपिंग का एक पोर्टल भी शुरू किया गया है। यह पोर्टल स्किल्ड लोगों को, स्किल्ड श्रमिकों की मैपिंग करने में अहम भूमिका निभाएगा। इससे एम्प्लॉयर्स एक क्लिक में ही स्किल्ड मैप वाले वर्कर्स तक पहुंच पाएंगे। बता दें कि आज ही स्किल इंडिया अभियान के पांच साल पूरा हुए हैं। 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ