World Test Championship: भारत ने डब्ल्यूटीसी तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2022

दुबई। भारत ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में 2-0 से क्लीन स्वीप करके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इस जीत से भारत ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को भी मजबूत कर दिया है। भारत ने 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर (46 गेंदो पर नाबाद 29) और रविचंद्रन अश्विन (66 गेंदों पर नाबाद 42) के बीच आठवें विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी की मदद से दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच से पहले तीन विकेट से जीत दर्ज करके दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।

इससे भारत को डब्ल्यूटीसी तालिका में 58.92 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिली। अब उसे अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है जो कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी। भारत को अगर लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनानी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में अभी सबसे आगे है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम के कुल 76.92 प्रतिशत अंक हैं।

इसे भी पढ़ें: Srilanka Series से पहले टीम में होगा बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी, जानें कब तक होगा टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया को अभी दक्षिण अफ्रीका से दो टेस्ट मैच खेलने हैं। उसने ब्रिसबेन में पहला टेस्ट मैच दो दिन के अंदर जीता था। भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान चक्र में अंतिम श्रृंखला होगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट में हार के कारण दूसरा स्थान हासिल किया था। डीन एल्गर की अगुवाई वाली टीम के पास हालांकि वर्तमान श्रृंखला में वापसी करके फिर से दूसरा स्थान हासिल करने का मौका रहेगा। दक्षिण अफ्रीका को इसके बाद फरवरी-मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू श्रृंखला खेलनी है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स