हरियाणा में मजदूरों को मिलेगा 5 रूपये में नाश्ता, 10 रूपये में भोजन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2017

चंडीगढ़। हरियाणा में निर्माण क्षेत्र से जुड़े मजदूरों को अब भारी रियायत पर खाना मिल सकेगा। उन्हें पांच रूपये में नाश्ता और 10 रूपये में पूरा खाना दिया जाएगा। गरीबों और निर्माण क्षेत्र से जुड़े मजदूरों को सस्ते दर पर भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से लिए गए राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक उन्हें उनकी काम की जगह पर ही सस्ते लेकिन संतुलित भोजन की सुविधा दी जाएगी।

 

‘‘लेबर चौकों’’ पर गरीबों को खाना उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वैन को तैनात किया जाएगा। हरियाणा भवन एवं अन्य निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड द्वारा अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत सस्ती दर पर खाना देने के लिए कैंटीन शुरू करने की योजना की समीक्षा के लिए श्रम मंत्रालय की बैठक में ये फैसला लिया गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निर्देश जारी किए कि एक महीने के अंदर योजना को अंतिम रूप दिया जाए।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज