By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2022
भरतपुर।राजस्थान के भरतपुर जिले में निजी क्लीनिक में इलाज कराने गई महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी चिकित्सक मसरुद्दीन उर्फ मस्सर (38) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बैंगनहेड़ी गांव (जिला अलवर) का रहने वाला है।
उन्होंने बताया की महिला के पति ने इस बारे में 23 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार पेट दर्द होने पर उसकी पत्नी एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने गई थी, क्लीनिक में चिकित्सक मसरुद्दीन ने उसकी पत्नी को बेहोशी की दवा दी और उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी मसरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास चिकित्सा से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले हैं।