महिला ने शराबी पति की हत्या की, शव को दो टुकड़ों में काटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2025

कर्नाटक के बेलगावी में एक महिला को अपने शराबी पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला ने पहले अपने पति का गला घोंटा, फिर पत्थर से उसका चेहरा कुचला और फिर शव को दो टुकड़ों में काटकर घर से काफी दूर फेंक दिया।

बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेड़ के अनुसार, 40 वर्षीय श्रीमंथा इटनाली के शव के टुकड़े 10 दिसंबर को बेलगावी के चिक्कोडी तालुक के उमरानी गांव में पाए गए।

एसपी ने बताया कि उसकी पत्नी सावित्री को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। एसपी ने कहा, शुरू में वह सहमत नहीं हुई, लेकिन बाद में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

एसपी ने बताया, महिला ने पहले उसका गला घोंटा और जब वह बेहोश हो गया, तो उसने पास में पड़े एक पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया। इसके बाद उसने पत्थर को कुएं में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि महिला ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे दो टुकड़ों में काट दिया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

प्रमुख खबरें

मनमोहन सिंह के परिजनों, मित्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में वाहन के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत, दो लापता

Jammu and Kashmir । खराब मौसम का कहर, बांदीपोरा और किश्तवाड़ में खाई में गिरे वाहन, 4 जवानों समेत 8 लोगों की मौत

कांग्रेस नेता ने फडणवीस की चुनावी जीत को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी