By अनन्या मिश्रा | Mar 27, 2025
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों की कुंडली के 10वें भाव में गोचर का असर होगा। इससे करियर और प्रोफेशनल लाइफ में अस्थिरता आ सकती है। आपकी सीनियर या बॉस से अनबन हो सकती है। वर्कप्लेस पर आप गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं। इसलिए धन के मामले में फैसले सोच-समझकर लेना चाहिए। वरना आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों की कुंडली के 7वें भाव पर बुध के गोचर का असर होगा। इस वजह से व्यापार, पार्टनरशिप और दांपत्य जीवन में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आपकी बातचीत आपके लिए ही घातक बन सकती है। इस वजह से सोच-समझकर बात करें।
वृश्चिक राशि
बता दें कि वृश्चिक राशि वाले जातकों की कुंडली के 6वें भाव में गोचर का असर होगा। इस भाव को शत्रु, ऋण और स्वास्थ्य से जोड़कर देखा जाता है। बुध के इस गोचर से कर्ज बढ़ सकता है। इस दौरान आपके शत्रु सक्रिय हो सकते हैं और पेट व स्किन संबंधी बीमारियां भी आपको परेशान कर सकती है।
मकर राशि
बुध के इस गोचर का मकर राशि वालों के चौथे भाव में असर होगा। इससे आपके परिवार में तनाव बढ़ सकता है और इस दौरान पारिवारिक मतभेद परेशान करेगा। इन जातकों को अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। प्रॉपर्टी या वाहन से जुड़े मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है।