18 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2019

नयी दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होगा और इसके 13 दिसंबर तक चलने की उम्मीद है। लोकसभा एवं राज्यसभा सचिवालय के आधिकारिक संवाद में यह बात कही गई है। यह 17वीं लोकसभा का दूसरा और राज्यसभा के 250वां सत्र होगा। 

इसे भी पढ़ें: नायडू और ओम बिरला ने मंत्री समूह के साथ संसद के शीतकालीन सत्र के संबंध में विमर्श किया

लोकसभा सचिवालय के बयान में कहा गया कि 17वीं लोकसभा का दूसरा सत्र 18 नवंबर, 2019, सोमवार को शुरू होगा। सरकारी कामकाज के विषयों को देखते हुए यह सत्र 13 दिसंबर को समाप्त होने की उम्मीद है। राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने राज्यसभा की बैठक 18 नवंबर 2019 को बुलाई है। सरकारी कामकाज को देखते हुए यह बैठक 13 दिसंबर को समाप्त होगी।

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज