इस खिलाड़ी से प्रभावित होकर शराब बनाने वाली कम्पनियाँ बनाएंगी सैनिटाइजर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2020

गुवाहाटी, पांच अप्रैल अपनी फिरकी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को नचाने वाले आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वार्न की पहल से प्रभावित होकर असम के आबकारी विभाग ने शराब बनाने वाली कंपनियों से कोविड-19 से निपटने के लिए सैनिटाइजर बनाने की सलाह दी है। करोड़ो प्रशंसकों को प्रभावित करने वाले वार्न ने भी नहीं सोचा होगा कि उनके विचार से असम का आबकारी विभाग इतना प्रभावित होगा। वार्न ने पिछले दिनों कहा कि उनकी शराब बनाने वाली कंपनी इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हैंड सैनिटाइजर बनाकर वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के दो अस्पतालों को देगी। 

इसे भी पढ़ें: कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने के लिए फुटबाल खिलाड़ी को तीन महीने की सजा

 जब राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में सैनिटाइजर और सुरक्षात्मक मास्क की भारी कमी है तो आबकारी विभाग को यह विचार आया कि शराब निर्माता इसका उत्पादन करते हैं क्योंकि चिकित्सा में इस्तेमाल होने वाले सैनिटाइजर में 70 प्रतिशत अल्कोहल होता है।

इसे भी पढ़ें: सरकार का ‘MyGov Corona Helpdesk’ चैटबॉट है बहुत उपयोगी, अब तक करोड़ों लोग कर चुके हैं उपयोग

 असम के आबकारी मंत्री परिमल सुखलाबैद्य ने यहां पीटीआई को बताया, ‘‘ इस मामले में आबकारी विभाग ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज शेन वार्न के स्वामित्व वाली शराब कंपनी द्वारा की गई प्रशंसनीय पहल सीख ली जिसने शराब बनाना बंद कर सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू किया है।

प्रमुख खबरें

अदालतों के निर्देश भी नहीं सुधार सके नदियों की सेहत

Nigeria, Brazil और Guyana की 5 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, जी20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जय शाह की एक कॉल.. फ्लॉप हो गई पाकिस्तान की नापाक हरकत, ICC भी हो गया मजबूर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर