Coronavirus: क्या लॉकडाउन आगे बढ़ेगा? पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का आया ये जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2020

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य में 30 जून के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला फैसला हालात पर निर्भर करेगा। साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह वायरस के प्रसार को काबू करने के लिए कोई भी जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं। उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान कहा, अगर हम महामारी को काबू करने में समर्थ हैं ,तो लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं होगी।लेकिन अगर यह नियंत्रण से बाहर जाता है तो हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: Unlock 1 के दौरान 27 दिनों में कोरोना के 3,18,418 नए मामले सामने आए

सिंह ने लुधियाना के निवासियों से कहा, यह आपके हाथों में है। एक आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया कि लोगों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था। उन्होंने पंजाब के लोगों से सुरक्षा नियमों का उल्लंघन नहीं करने की अपील भी की। सिंह ने कहा कि शुक्रवार को मास्क नहीं पहनने के कारण 4,024 लोगों का चालान किया गया और सार्वजनिक स्थान पर थूकने के चलते 45 चालान किए गए। उन्होंने राज्य में चार और प्रयोगशालाओं को मंजूरी दिए जाने के साथ ही आने वाले कुछ दिनों में कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने की बात भी कही।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स