कट्टर पाकिस्तान को दूसरा मजहब नहीं बर्दाश्त, सिखों का गुरुद्वारा गिराएगी शहबाज सरकार?

By अभिनय आकाश | Jul 03, 2024

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रही हिंसा किसी से छिपी नहीं है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के घरों और उनके पूजा स्थलों को तोड़ा जा रहा है। मजहब के नाम पर बने पाकिस्तान में कट्टरता पूरे चरम पर है। अब पाकिस्तान के मुस्लिमों को दूसरे मजहब के इबादतघर भी रास नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तान के फैसलाबाद में मौजूद सिख समुदाय ऐतिहासिक गुरुद्वारे को लेकर दशकों से मांग कर रहा था। आखिरकार उनकी मांग मंजूर हुई तो इसके खिलाफ वहां का मुस्लिम समुदाय भड़ उठा। स्थानीय लोगों ने गुरुद्वारे के खोले जाने का विरोध करते हुए इसे तोड़ डालने की धमकी दी है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan-America ने मिलकर भारत के साथ खेला गंदा खेल! कर दिया होश उड़ाने वाला दावा

पाकिस्तान के फैसलाबाद में सिख समुदाय ऐतिहासिक गुरुद्वारे को लेकर दशकों से मांग कर रहा था। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने फैसलाबाद में 76 साल से बंद पड़े गुरुद्वारे को खोलने की इजाजत दे दी है। लेकिन कट्टरता की आग में जल रहे फैसलाबाद के मुसलमानों को सरकार का ये फैसला रास नहीं आया। सरकार के फैसले को मुसलमानों के साथ सरासर ज्यादती बताया जा रहा है। इसके साथ ही धमकी दी कि अगर इसे खोला गया तो तोड़ दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Mughal-E-Azam की अनारकली की तरह मां-बेटी को किसने दीवार में चुनवाया? . मौके पर पहुंची पुलिस रह गई हैरान

गुरुद्वारे को तोड़ने की धमकी देने वाले शख्स का नाम अमिन बट है। वायरल वीडियो में बट ये कहते हुए दिखाई देता है कि सिख मुसलमानों के बलात्कारी और हत्यारे हैं। हम फैसलाबाद में किसी भी सिख गुरुद्वारे की अनुमति नहीं देंगे। अगर सिख इसे बनाने की कोशिश करते हैं तो उन्हें अल्लाह के लड़ाकों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, ईद पर कुछ दिन पहले पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने फैसलाबाद के गुरुद्वारे को खोलने की इजाजत दी थी। लेकिन जैसे ही फैसलाबाद के लोगों को सरकार के इस फैसले की जानकारी मिली। वैसे ही लोगों ने इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया और सिखों को धमकी देना शुरू कर दिया। 


प्रमुख खबरें

रोबोट के आत्महत्या करने का मामला, क्या वाकई में सुसाइड कर सकते हैं Robot?

Agra Jama Masjid Case: अयोध्या, मथुरा, काशी के बाद अब जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का अनुरोध, HC ने ASI से मांगा जवाब

राहुल गांधी अचानक पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, लोको पायलटों से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

Rishi Sunak को क्यों झेलनी पड़ी इतनी बड़ी हार? क्या रही इसकी वजह, 5 प्वाइंट में जानें