क्या सच में चाय सेहत के लिए हेल्दी है? यूएस FDA ने ग्रीन सिंगनल दिया

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 23, 2024

 ज्यादातर घरों सुबह की शुरुआत चाय से होती है। भारत में सबसे ज्यादा चाय पी जाती है लेकिन अब विदेशों में भी चाय पीने का क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग अदरक, लौंग और इलायची वाली चाय पीते है सबकी अपनी-अपनी पसंद है। लेकिन कुछ लोग मानते हैं कि चाय पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है। हालिए में यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने चाय को हरी झंडी देकर उसे हेल्दी बताया है।

चाय को बताया हेल्दी ड्रिंक


दरअसल, नॉर्थ ईस्टर्न टी एसोसिएशन (NETA) और इंडियन टी एसोसिएशन (ITA) ने यूएस FDA द्वारा कैमेलिया साइनेंसिस से बनने वाली चाय को हेल्दी बताया है। एफडीए द्वारा चाय के न्यूट्रिएंट कंटेट को लेकर भी एक अपडेट जारी किया है। एफडीए द्वारा चाय को एक हेल्दी ड्रिंक के तौर मान्यता दी गई है। ताकि लोग इसके भ्रामक दावे को समझ लें। वहीं, कैमेलिया साइनेंसिस से बनी चाय अब हेल्दी डेजिदनेशन के दायरे में आ गई है।


एक दिन में कितनी बार चाय पी सकते हैं


हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया है कि चाय को अगर सीमित मात्रा में पिएं तो आपके लिए काफी हेल्दी हो सकती है। इसके लिए आप 300 मिलीग्राम या 150 मिली कप चाय पी सकते हैं। आपको बता दें कि दिनभर में सिर्फ एक से दो चाय पी सकते हैं। इससे अधिक चाय आप पीते हैं तो आपके लिए नुकसानदायक है। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा