फैजाबाद प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पाए जाने पर इस्तीफा दे दूंगा: बाजवा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2017

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने कहा कि कट्टरपंथी धार्मिक समूहों के हालिया प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पायी गयी तो वह इस्तीफा दे देंगे। प्रदर्शन की वजह से कुछ हफ्ते तक राजधानी इस्लामाबाद में जनजीवन ठप हो गया था।

तहरीक ए लबाइक या रसूल अल्लाह (टीएलवाई) और उसके संबद्ध समूहों के करीब 2000 कार्यकर्ताओं ने तकरीबन तीन सप्ताह तक पाकिस्तान के कई शहरों में राजमार्ग और रेलवे लाइनों पर प्रदर्शन किया था और धरना दिया जिससे सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ।

बहरहाल, बाजवा ने प्रदर्शनकारियों को फौज की ओर से किसी भी मदद से इंकार किया। ‘दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, उन्होंने कहा कि फैजाबाद के प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पाए जाने पर वह इस्तीफा दे देंगे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स