क्या अगले साल चुनावी जंग में कूदेंगे रजनीकांत? पार्टी नेताओं संग बैठक के बाद दिया ये बयान

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2020

क्या अगले साल चुनावी जंग में कूदेंगे रजनीकांत? पार्टी नेताओं संग बैठक के बाद दिया ये बयान

चेन्नई। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने यहां अपने समर्थकों के साथ गहन विचार मंथन करने के बाद सोमवार को कहा कि राजनीति में प्रवेश करने के बारे में अपने निर्णय से वह जल्द से जल्द अवगत करवाएंगे। रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ (आरएमएम) के जिला सचिवों से मुलाकात कर राजनीति में प्रवेश की संभावना पर चर्चा की है।

इसे भी पढ़ें: तमिल अभिनेता थावसी का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 60 वर्ष की आयु में निधन

राघवेंद्र कल्याण मंडपम में आरएमएम के सचिवों से बातचीत के बाद उन्होंने यहां पोएस गार्डन स्थित आवास के बाहर संवाददाताओं को बताया कि पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी राय दी तथा इस मामले पर खुद उन्होंने अपने विचारों से उन्हें अवगत करवाया। रजनीकांत ने कहा, ‘‘उन्होंने (पदाधिकारियों ने) कहा कि मेरा जो भी फैसला होगा, उसमें वे मेरे साथ हैं। फैसले (राजनीति में प्रवेश) के बारे में मैं जल्द से जल्द बताऊंगा।’’ गौरतलब है कि तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले महीने रजनीकांत ने कहा था कि 2016 में अमेरिका में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हो चुका है और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर चिकित्सक राजनीति में उनके प्रवेश के खिलाफ हैं।

प्रमुख खबरें

Chai Par Sameeksha: सीएम ममता बनर्जी का दिल आखिर हिंसा पीड़ितों के लिए क्यों नहीं पसीजता?

Chai Par Sameeksha: सीएम ममता बनर्जी का दिल आखिर हिंसा पीड़ितों के लिए क्यों नहीं पसीजता?

सोनिया, राहुल की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए किया गया हमला, कांग्रेस लड़ेगी और विफल करेगी: चिदंबरम

CSK PlayOff Scenario: 8 मैचों में 2 में जीत और 6 हार, अब कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, यहां जानें पूरा समीकरण

Bihar: खड़गे की रैली में नहीं जुट पई थी भीड़, अब जिलाध्यक्ष मनोज पांडे पर गिरी गाज