चिकित्सीय ऑक्सीजन के क्षेत्र में राजस्थान को बनाएंगे आत्मनिर्भर : अशोक गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2021

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को चिकित्सीय ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने को लेकर योजनाबद्ध रूप से काम कर रही है। गहलोत जोधपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे़ करीब 39 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने करीब 33 करोड़ रुपये की लागत के 13 कार्यों का लोकार्पण व छह करोड़ रुपये की लागत के दो कार्यों का शिलान्यास किया।

इसे भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल? दिया यह जवाब

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के जिस संकट का सामना पूरे देश ने किया, उसे देखते हुए राज्य के जिला अस्पतालों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य (पीएचसी) स्तर तक के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने, पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था विकसित करने के साथ ही ऑक्सीजन सांद्रक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे आने वाले वक्त में यदि तीसरी लहर आती भी है तो राज्य के राजकीय अस्पताल मुकाबले के लिए पहले ही तैयार हो सकेंगे। गहलोत ने कहा कि उनका प्रयास है कि राज्य के सभी जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलें। अब सिर्फ जालोर, राजसमंद तथा प्रतापगढ़ ही ऐसे जिले हैं, जहां राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। कोशिश रहेगी कि इन जिलों में भी सरकारी मेडिकल कॉलेज मंजूर हों।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से भारत में नवाचार का परिवेश बना: किरण मजूमदार-शॉ

मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर के बाद जोधपुर राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है। लेकिन दुर्भाग्य से इसे स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल नहीं किया गया। यदि जयपुर, उदयपुर एवं प्रदेश के अन्य शहरों की तरह जोधपुर को भी स्मार्ट सिटी के रूप में शामिल कर लिया जाता, तो विकास के कई कार्यों को और भी गति मिल सकती थी। इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 400 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की योजना पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। चिकित्सा व स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जब-जब प्रदेश की बागडोर संभाली है, तब-तब प्रदेश के चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के ऐतिहासिक फैसले लिए हैं।

प्रमुख खबरें

Parliament Diary: हंगामेदार रहा पहला दिन, नहीं हो सका कामकाज, मोदी ने विपक्ष को धोया

Weekly Love Horoscope 25 November to 1 December 2024 | पार्टनर से बहस करने से बचें! बढ़ेगा अहंकार का टकराव, प्रेमी जोड़ों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

ब्रिटेन में पिछले सप्ताह तीन सैन्य ठिकानों के पास ड्रोन देखे गए: अमेरिकी वायुसेना

इस तरह से पाएं शनिदेव की कृपा, रोजाना करें ये काम प्रसन्न रहेंगे शनि