ब्रिटेन में पिछले सप्ताह तीन सैन्य ठिकानों के पास ड्रोन देखे गए: अमेरिकी वायुसेना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2024

अमेरिकी वायुसेना ने कहा कि पिछले सप्ताह पूर्वी इंग्लैंड में स्थित वायु सेना के उन तीन ठिकानों के आसपास कई छोटे ड्रोन देखे गए जिनका इस्तेमाल अमेरिकी सेना करती है।

अमेरिकी वायुसेना यूरोप ने एक बयान में कहा कि बुधवार और शुक्रवार के बीच आरएएफ लैकेनहीथ, आरएएफ मिल्डेनहॉल और औरएएफ फेल्टवेल के पास ड्रोन देखे गए।

इसमें कहा गया है कि तीनों सैन्य ठिकानों के आसपास और ऊपर ड्रोन देखे जाने के बाद उन पर सक्रिय रूप से नजर रखी गई। वायुसेना ने हालांकि, यह नहीं बताया कि घुसपैठ के पीछे कौन था, लेकिन कहा कि वायुसेना अड्डे के अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि इससे यहां के लोगों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

लैकेनहीथ में 48वें ‘फाइटर विंग’ स्थित है, जिसे अमेरिकी वायुसेना यूरोप में अपनी लड़ाकू क्षमता का आधार बताती है। मिल्डेनहॉल में 100वां एयर रिफ्यूलिंग विंग है, और फेल्टवेल आवास, स्कूलों और अन्य सेवाओं का केंद्र है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी