क्या बिहार चुनाव में कंगना रनौत NDA की स्टार प्रचारक होंगी, देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2020

गया। भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी औरमहाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस संभावना को सिरे से खारिज कर दिया कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजग देवेंद्र फडणवीस ने इस संभावना को सिरे से खारिज की स्टार प्रचारकों में से एक होंगी। बोधगया में मीडियाकर्मियों से रविवार को बात करते हुए एक प्रश्न के उत्तर में फडणवीस ने कहा कि भाजपा के पास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं एक बहुत बड़े स्टार प्रचारक है। ऐसे में नरेंद्र मोदी जी के रहते किसी दूसरे स्टार प्रचारक की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश ने 900 करोड़ रुपये की परियोजनाएं देश को समर्पित करने पर PM मोदी को दिया धन्यवाद

बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भाजपा के छोटे भाई की भूमिका में होने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि कोई छोटा-बड़ा भाई नहीं है। सभी एक दूसरे के सहयोगी हैं। जदयू, भाजपा और लोजपा एक-दूसरे के साथ सहयोग कर बिहार में राजग की भारी बहुमत वाली सरकार बनाएंगे। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सलाह दी है कि वह कंगना रनौत से लड़ने के स्थान पर कोरोना से लड़ाई लड़ने में अपना समय लगाएं। इस मौके पर बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

Atal Bihari Vajpayees 100th Birth Anniversary: राष्ट्र निर्माण के ‘अटल’ आदर्श की शताब्दी

Giani Zail Singh Death Anniversary: देश के पहले सिख राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के कार्यकाल में किया गया था ऑपरेशन ब्लू स्टार

AAP का क्रिसमस सरप्राइज, सेंटा अवतार में नजर आए केजरीवाल, Video वायरल

बेटे की हत्या के दोषी पिता को आजीवन कारावास की सजा