By अनन्या मिश्रा | Sep 30, 2024
जम्मू-कश्मीर में दो चरणों का चुनाव संपन्न होने के बाद अब तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पार्टी नेताओं के बैठकों का दौर और जनसभाएं चल रही हैं। राज्य की वीआईपी सीट की बात करें, तो सोनावरी विधानसभा सीट उनमें से एक हैं। सोनापरी सीट राज्य के बांदीपुर जिले में आती है। यहां पर साल 2014 में आखिरी बार विधानसभा चुनाव हुआ था। इस सीट पर लगातार तीन बार से JKNC ने जीत हासिल की है। इस बार JKNC को पीडीपी के मोहम्मद ताहिर कादरी से कड़ी टक्कर मिल रही है।
घाटी में बदल गए हालात
पिछले 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में काफी बदलाव हो गया है। सूबे से आर्टिकल 370 हटा दिया गया है। वहीं इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। वहीं लद्दाख को अलग करते हुए जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल चुका है। तो वहीं राज्य में अब सियासी समीकरण भी बदल चुके हैं। पिछले 10 सालों से राज्य के उपराज्यपाल ही यहां के सर्वेसर्वा बने हुए हैं। सूबे की सोनावरी सीट की बात करें तो साल 2002 से इस सीट का प्रतिनिधित्व जेकेएनसी के दिग्गज नेता मोहम्मद अकबर लोनी कर रहे हैं। अकबर लोनी ने इस सीट से लगातार तीन बार जीत दर्ज की है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी जेकेएनसी इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत रख पाती है या नहीं।
साल 2014 का परिणाम
साल 2014 में इस सीट के चुनावी परिणाम पर नजर डालें, तो यहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मो. अकबर लोनी ने जीत हासिल कर पीडीपी प्रत्याशी यासर रेशी को शिकस्त दी थी। इस चुनाव में जेकेएनसी के उम्मीदवार अकबर लोनी को 32,567 वोट मिले थे, तो वहीं पीडीपी उम्मीदवार को 31,161 वोट मिले थे। वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी इम्यतियाज अहमद 1,174 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर थे।
NC और PDP के बीच मुकाबला
सोनावरी सीट पर इस बार पीडीपी और जेकेएनसी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। घाटी में कांग्रेस और JKNC ने गठबंधन कर लिया है। ऐसे में पार्टी का मुकाबला पीडीपी से होगा। वहीं इससे पहले लगातार तीन बार साल 2002, 2008 और 2014 में इस सीट से JKNC के प्रत्याशी अकबर लोन ने जीत हासिल की थी। वहीं इस बार एनसी को कांग्रेस का साथ मिल गया है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार जीत का मार्जिन बढ़ सकता है।
अंतिम चरण में होगा मतदान
बता दें कि सोनावरी विधानसभा सीट पर आखिरी चरण यानी की 01 अक्तूबर को मतदान होना है। मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं केंद्र शासित प्रदेश में तीन चऱणों में चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर को संपन्न हो गया है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 01 अक्तूबर को होगा।