SRH vs LSG: निकोलस पूरन ने उड़ाया गर्दा, ट्रेविस हेड को पछाड़ कर रचा इतिहास

By Kusum | Mar 27, 2025

आईपीएल 2025 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 रन से जीत लिया, ये जीत LSG की आईपीएल 18वें सीजन की पहली जीत है। वहीं इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रनों की तूफानी खेली। 191 रनों की पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला विकेट एडन मार्करम के रूप में 4 रन के स्कोर पर गिरा। जिसके बाद तीसरे नंबर पर पूरन आए और मिशेल मार्श के साथ 116 रनों की दमदार साझेदारी की। पूरन ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करके आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। 


इस दौरान निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और इतने ही चौके लगाए। उन्हें 9वें ओवर की चौथी गेंद पर पैट कमिंस ने आउट किया। इससे पहले उन्होंने आईपीएल में इतिहास रचा। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 20 गेंदों से कम में अपना अर्धशतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बने। 


ये आईपीएल में चौथी बार है जब निकोलस पूरन ने 20 गेंदों में कम में अपना अर्धशतक पूरा किया है। वह ट्रेविस हेड को पछाड़ कर सबसे ज्यादा बार 20 गेंदों से कम में फिफ्टी पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद लिस्ट में ट्रेविस हेड और जैक फ्रेजर-मैक्गर्क हैं, जिन्होंने 3-3 बार ऐसा किया है। 


साथ ही इस पारी के बाद निकोलस पूरन के पास ऑरेंज कैप पहुंच गई है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी 75 रन की बेजोड पारी खेली थी। अभी तक 2 मुकाबलों में 145 रन हैं। 

प्रमुख खबरें

GT vs RR: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हुई गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया

IPL 2025 RCB vs DC: आरसीबी वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स, जानें संभावित प्लेइंग 11, पिच और हेड टू हेड रिकॉर्ड

GT vs RR: साई सुदर्शन की सुपर 30 में हुई एंट्री, तोड़ा क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड

केकेआर की हार के बाद शाहरुख खान ने किया टीम को मोटिवेट, रिंकू सिंह से कर डाली खास डिमांड