क्या मोदी मंत्रिमंडल में फिर से शामिल नहीं होगी जदयू ? चार मंत्री पद मांग रहे नीतीश

By अंकित सिंह | Jul 06, 2021

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। सूत्रों का दावा है कि बृहस्पतिवार सुबह 10:30 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। संभावित मंत्रियों को दिल्ली बुला लिया गया है। लेकिन ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या नीतीश कुमार की पार्टी जदयू मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होगी? इसको लेकर पिछले कुछ दिन पहले जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने साफ कर दिया था इस बार मोदी मंत्रिमंडल में जदयू शामिल होगी। आज बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपनी स्थिति साफ कर दी।

 

इसे भी पढ़ें: इन चेहरों की हो सकती है मोदी कैबिनेट में एंट्री, कई नेताओं को बुलाया गया दिल्ली


वहीं, दूसरी ओर मंत्री पदों की संख्या को लेकर दोनों दलों में टकराव की स्थिति देखने को मिल सकती हैं। सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार लगातार चार से पांच मंत्री पद मांग रहे हैं जिसमें दो कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी शामिल है। जदयू का तर्क है कि जब बिहार में भाजपा के 17 सांसद हैं और 5 मंत्रिमंडल में शामिल है तो फिर जदयू के 16 सांसदों में चार क्यों नहीं? देखना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा जदयू को मंत्रिमंडल में कितनी सीटे देती है। लेकिन यह बात तो तय है कि नीतीश कुमार कम से कम तीन मंत्री पद पर ही मानेंगे। आपको बता दें कि जब 2019 में मोदी के नेतृत्व में नई सरकार शपथ ले रही थी तो अहम मौके पर नीतीश कुमार ने सांकेतिक भागीदारी से इनकार करते हुए मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने का फैसला लिया था।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स