By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2022
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोमवार को कहा कि वह अपने अभिनेता-पति रणबीर कपूर के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म का निर्माण करना चाहती हैं और यदि वे उन्हें इसका हिस्सा बनने के लिए नहीं कहेंगे तो उन्हें “बुरा” लगेगा। हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म “शमशेरा” के प्रचार के दौरान रणवीर कपूर ने कथित तौर पर फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाने की इच्छा जताई थी। रणबीर जल्द ही आलिया भट्ट के साथ “ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा” में दिखाई देंगे।
उन्होंने कहा था ‘‘ कोविड लॉकडाउन के दौरान मैंने एक कहानी लिखी थी और दर्शकों तक इसे पहुंचाने के लिए लेखकों की तलाश कर रहा हूं। ’’ आलिया भट्ट के प्रोडक्शन बैनर के तले नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म “डार्लिंग्स” के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आलिया से कपूर के पहले निर्देशन के निर्माण की संभावना के बारे में पूछा गया था। आलिया ने कहा, “हमने सचमुच इस पर चर्चा की थी। मैंने रणबीर से कहा था कि अगर तुम मुझे फिल्म का निर्माण नहीं करने दोगे तो मुझे बुरा लगेगा!” भट्ट ने कहा, “मैंने उनसे कहा था कि अगर तुम मुझे बतौर अभिनेत्री नहीं लेना चाहते तो कोई बात नहीं। उन्होंने कहा नहीं, नहीं, मुझे तुम्हारी ज़रूरत है।
उन्होंने मज़ाक में मुझसे कहा तुम अत्याचारी हो। मैं एक रचनात्मक निर्माता हूं इसलिए मैं लेखन में अपने रचनात्मक सुझाव दूंगी और फिल्म का निर्माण करूंगी।” “डार्लिंग्स” के जरिए लेखक जसमीत के. रीन निर्देशन की दुनिया में पहला कदम रखेंगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर पांच अगस्त को रिलीज़ होगी। भट्ट ने अभिनेता शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सहयोग से अपने बैनर इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के माध्यम से फिल्म का निर्माण किया है।