अगले साल जी-7 में निश्चित तौर पर पुतिन को करूंगा आमंत्रित: ट्रम्प

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2019

बिआरित्ज (फ्रांस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह अगले साल जी-7 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आमंत्रित करेंगे, जब अमेरिका जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। गौरतलब है कि यूक्रेन का हिस्सा रहे क्रीमिया पर 2014 में कथित तौर पर कब्जा करने की वजह से रूस को जी-8 समूह से बाहर कर दिया गया था और इसके बाद यह समूह जी-7 बन गया था। 

 

जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद ट्रम्प ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर उन्हें आमंत्रित करूंगा।’’ ट्रम्प ने कहा, ‘‘ वह आ सकते हैं या नहीं, मनोवैज्ञानिक तौर पर, मुझे लगता है कि यह मुश्किल फैसला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह एक सम्मानित इंसान है।’’

प्रमुख खबरें

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर

National Mathematics Day 2024: रामानुजन के गणितीय सूत्र दुनिया भर के गणितज्ञों के लिए आज भी पहेली हैं

फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार