Gyan Ganga: धन वैभव से भरी लंका में क्यों खुद को अकेला महसूस कर रहे थे विभीषण?

By सुखी भारती | Dec 30, 2021

श्रीहनुमान जी एवं श्रीविभीषण जी के मध्य घट रही, यह मधुर प्रभु प्रेमियों की रस भरी मिलनी का योग, युगों में कहीं एक बार देखने को मिलता है। धन्य हैं गोस्वामी तुलसीदास जी, जो इस भक्त कल्याण कारक स्मृति का आँखों देखा विवरण, अपनी कलम से लिखने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं। गोस्वामी जी कहते है, कि श्रीहनुमान जी से श्रीविभीषण जी ने तो पूछ लिया, कि आप कौन हैं। लेकिन यहाँ आश्चर्य श्रीहनुमान जी को भी था, कि प्रभु का इतना महान व बड़ा भक्त, भला लंका नगरी में क्या कर रहा है। श्रीहनुमान जी पूछ लेते हैं, कि आप हैं तो प्रभु के भक्त, लेकिन यहाँ रावण की पाप नगरी में आप क्या कर रहे हैं। हालाँकि बाहरी दृष्टि से देखेंगे, तो श्रीविभीषण जी का लंका की राज सभा में कोई छोटा मोटा पद नहीं था। सर्वप्रथम तो वे लंकेश व दशानन रावण के छोटे भाई थे। जिस कारण उनका चरित्र व शक्ति स्वाभाविक रूप से ही सर्वमान्य स्वीकार्य था। फिर वे रावण के मंत्री मंडल में, राजा रावण के पश्चात, सबसे बड़े मंत्री पद्भार पर आसीन थे। तीसरा पूरी लंका नगरी में श्रीविभीषण जी का व्यक्तित्व, उनके भक्तिभाव के कारण, सबको आदरणीय था। हालाँकि राक्षसी प्रवृति होने के कारण, बाहर से भले ही राक्षसों की तमोवृति, उन्हें श्रीविभीषण जी का प्रभुत्व मानने में अड़चन पैदा कर रही हो। लेकिन भीतर ही भीतर सबको पता था, कि पूरी लंका नगरी में अगर कोई धर्म पर अडिग है, तो वे श्रीविभीषण जी ही हैं। इतना सब होने के पश्चात भी, क्या कारण था, कि श्रीविभीषण जी लंका नगरी का त्याग नहीं कर पा रहे थे। क्या श्रीविभीषण जी को लंका का यह तमोमय वातावरण प्रिय लगने लगा था? अथवा विभीषण जी को प्राप्त यहाँ की माया से भी थोड़ा बहुत लगाव हो गया था। श्रीहनुमान जी को जब मन ही मन यह जिज्ञासा उठी थी कि- ‘इहाँ कहाँ सज्जन कर बासा।।’ तो उनके मनोभाावों में प्रश्नों की मानों भारी भरकम पोटली थी। जिसे श्रीविभीषण जी के मासूम हृदय ने, जैसे सुन-सा लिया था। वे श्रीविभीषण जी, जिन्होंने आज तक अपनी हीनता व दीनता किसी को नहीं कही थी। आज श्रीहनुमान जी के समक्ष, अपने संपूर्ण हृदय कपाट खोल कर रख देते हैं। श्रीविभीषण जी कहते हैं, कि हे श्रीरामप्रिय! दुनिया निःसंदेह लिलायत होगी ऐसी उपलब्धियों के लिए, जो कि लंका नगरी में मुझे प्राप्त हैं। धन, पद व बढ़ाई का मुझे कहीं कोई अभाव नहीं है। लेकिन कोई नहीं जानता कि धन वैभव से सनी लंका रूपी माया नगरी के भरे मेले में भी, मैं वैसे ही अकेला हूँ, जैसे आकाश में असंख्य तारों के मध्य, चमकता पूर्णिमा का चाँद अकेला होता है। ऐसा भी नहीं कि मैं महान पद् व काल को वश में करने वाले, मेरे भाई रावण के होते हुये, सब और से सुरक्षित हूँ। आपको आश्चर्य होगा, कि मैं ठीक वैसे असुरक्षित हूँ, जैसे बत्तीस दाँतों के मध्य जीहवा असुरक्षित रहती है-

इसे भी पढ़ें: Gyan Ganga: श्रीहनुमानजी के चेहरे का तेज देखकर आश्चर्यचकित रह गये थे विभीषण

‘सुनहु पवनसुत रहनि हमारी।

जिमि दसनन्हि महुँ जीभ बिचारी।।’


श्रीविभीषण जी ने मानो इन चंद शब्दों में अपनी संपूर्ण पीड़ा को समेटने का प्रयास कर दिया। अभी तक तो श्रीहनुमान जी के माध्यम से केवल श्रीराम कथा ही चल रही थी, लेकिन श्रीविभीषण जी को अपनी बात कहने का अवसर मिला, तो उन्होंने भी अपनी ‘चाम व्यथा’ कहने में देर नहीं की। धर्मी मानस का अधर्मियों के बीच वास करने से कितना कष्ट का सामना करना पड़ता है, यह श्रीहनुमान जी जैसे संत ही समझ सकते हैं। और श्रीविभीषण जी ने तो वैसे भी, कम से कम शब्दों में, अपना अधिक से अधिक गम तो रो ही दिया था। श्रीहनुमान जी का हृदय, श्रीविभीषण के सरल व कोमल हृदय की असहनीय पीड़ा को देख मानो छलनी-सा हो गया। ऐसे में श्रीविभीषण जी के हृदय के घावों पर औषधि तो लगानी अवश्यंभावी ही थी। श्रीहनुमान जी भी समझ गये, कि श्रीविभीषण जी बिना उपचार के तो मानेंगे नहीं। और योग देखो, कि श्रीविभीषण जी के पास उनकी पीड़ा की औषधि भी थी, और उन्हें पता ही नहीं था। श्रीहनुमान जी ने कहा, कि आप ने अभी अभी कहा न, कि आप लंका नगरी में ऐसे निवास करते हैं, जैसे बत्तीस दाँतों के मध्य जिह्ना, तो ऐसे में तो आपको शोक करने की आवश्यक्ता ही नहीं है। उल्टे यह तो प्रसन्नता का विषय है। श्रीविभीषण जी ने प्रतिउत्तर में कहा, कि मेरे साथ इतनी विषम व विपरीत प्रस्थितियां हैं, और आप कह रहे हैं, कि मैं प्रसन्न होऊँ? भला इस तथ्य के पीछे आपका क्या तर्क व आधार है। तो श्रीहनुमान जी ने कहा कि हे विभीषण जी! सर्वप्रथम आप यह बतायें, कि जब हमारा जन्म होता है, तो पहले मुख में दाँत आते हैं, अथवा जिह्वा? श्रीविभीषण जी कहते हैं, कि इस प्रश्न का तो स्वाभाविक-सा उत्तर है, कि पहले तो जिह्वा ही होती है, दाँत तो कुछ वर्षों के पश्चात ही आते हैं। अब श्रीहनुमान जी कहते हैं, कि बुढ़ापा आने पर, पहले दाँत गिरते हैं, अथवा जिह्वा? श्रीविभीषण जी कहते हैं, कि जिह्वा तो जन्म से लेकर अंत तक मुख में ही विद्यमान रहती है। आते और जाते तो दाँत ही हैं। और कभी कभी तो दाँतों में कीड़ा लगने पर, वे समय से पूर्व भी झड़ जाते हैं। उत्तर सुनकर श्रीहनुमान जी ठहाका मार कर हँसते हुए बोलते हैं, कि बस! तो ठीक है फिर। समाधान तो आपके पास पहले से ही था। आप तो बस मेरे मुख से कहलवाने की औपचारिकता भर निभा रहे थे। श्रीविभीषण जी ने कहा, कि मैं कुछ समझा नहीं। तो श्रीहनुमान जी कहते हैं, कि हे विभीषण जी! आप ही ने तो अभी-अभी कहा था, कि आप लंका नगरी में जिह्ना के मानिंद हैं, और रावण सहित संपूर्ण लंका वासी, बत्तीस दाँतों की मानिंद हैं। अब तो आपके लिए संपूर्ण अर्थ साधारण हो गया न। निःसंदेह आप जिह्ना की तरह ही, आरम्भ से लेकर अंत तक रहेंगे। और बाकी यह राक्षस व अधर्मी निशाचर, एक समय सीमा पर ही प्रकट होंगे, और समय के एक अंतराल पर अदृष्य भी हो जायेंगे। भविष्य काल में, यही तो आगे चलकर होना है। श्रीहनुमान जी का उत्तर सुनकर, श्रीविभीषण जी किसी अनसुलझे चिंतन में अभी भी गुम हैं। आगे श्रीहनुमान जी एवं श्रीविभीषण जी के मध्य क्या सार्थक वार्ता होती है। जानेंगे अगले अंक में---(क्रमशः)


-सुखी भारती

प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज